बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई, जबकि सहयोगी दलों में नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा है कि, 'एक चीज़ अभी अधूरी है. जो खबर कई जगह चल रही है, सीटों पर सहमति के बारे में इसमें सच्चाई नहीं है.' वहीं, जीतन राम मांझी अपनी मांग से कम सीटें मिलने पर नाखुश हैं और चिराग पासवान भी जेडीयू कोटे की सीटों पर दावा कर रहे हैं.