बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. एक ओर आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार और साजिश के आरोप तय किए गए हैं. तेजस्वी यादव ने इसे चुनाव लड़ने से रोकने की धमकी बताया है. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान को 29 सीटें मिली हैं.