बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है, जहां सत्ताधारी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए खजाना लुटा रहा है. हर हफ्ते नई मुफ्त योजनाएं और पुरानी योजनाओं के लिए भी बड़ी राशि बांटी जा रही है. महिलाओं को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि के रूप में कुल ₹27,000 करोड़ दिए जा रहे हैं, जबकि निर्माण मजदूरों को ₹5,000 दिए जा रहे हैं. 1.86 करोड़ घरों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है, जिससे हर महीने ₹1263.95 करोड़ बांटे जा रहे हैं.