बिहार चुनाव में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर तीखे हमले किए हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'ऐसे भी लोग हैं जिनकी 56 इंच की छाती और डरपोक हैं'. उन्होंने बेगूसराय में मछुआरों से मुलाकात की और उनके साथ तालाब में उतरकर मछली भी पकड़ी, जिसे बीजेपी ने नाटक करार दिया.