बिहार के चुनावी रण में आज तक का कार्यक्रम राजतिलक सीमांचल के पूर्णिया पहुंचा, जहां बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, तेजस्वी यादव और असदुद्दीन ओवैसी की भूमिका पर बड़ी बहस हुई. निशिकांत दुबे ने एक विशेष बातचीत में कहा, 'जब सरकार बनेगी तो हम सारे बांग्लादेशियों को उखाड़बहाड़ करेंगे.' इस दौरान पूर्णिया की जनता की राय भी सामने आई, जिसमें एनडीए सरकार के विकास कार्यों और महिला सुरक्षा की सराहना की गई.