बिहार में गठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर गहन चर्चा जारी है. एक पक्ष के अनुसार, चिराग पासवान 35 से 40 सीटों की मांग कर रहे हैं और उपमुख्यमंत्री पद की भी बात सामने आई है. वहीं, दूसरे गठबंधन में भी सीटों को लेकर माथापच्ची चल रही है, जहाँ सीपीआई (एमएल) जैसी पार्टियों का पिछला प्रदर्शन बेहतर रहा है और वे भी अधिक सीटों की अपेक्षा कर रही हैं.