गृह मंत्री अमित शाह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच मतभेदों को सुलझाना और चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना है. अपने इस दौरे के दौरान अमित शाह पार्टी के नेताओं और सहयोगी दलों के साथ बैठकें करेंगे और दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.