केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़े दावे किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि इन पदों पर कोई वैकेंसी नहीं है. आजतक के साथ इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, 'सीएम और पीएम का पद नो वेकेंसी है.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है. शाह ने विश्वास जताया कि एनडीए 160 से ज़्यादा सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा.