बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 'जंगलराज' और 'सुशासन' को लेकर बहस जारी है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 1999 से 2004 तक 26,567 हिंसक अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2020 से 2022 तक यह आंकड़ा बढ़कर 48,168 हो गया. सत्ता पक्ष का तर्क है कि पहले मामले दर्ज नहीं होते थे, अब होते हैं.