बिहार में महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया. तेजस्वी ने कहा, 'जो डबल इंजन की सरकार है, एक इंजन भ्रष्टाचार में है, एक इंजन अपराध में, ऐसी 20 साल पुरानी निकमी सरकार को हम लोग उखाड़ करके फेंकेंगे.'