बिहार की राजनीति में महुआ सीट को लेकर एनडीए में घमासान मचा है. उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच 45 मिनट तक चली अहम बैठक के बाद भी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'एनडीए की सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी.' हालांकि, महुआ सीट एलजेपी (रामविलास) को दिए जाने से कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं.