बिहार के चुनावी दंगल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है. दानापुर और सहरसा में रैलियां कर योगी ने जहां एनडीए के प्रचार अभियान को धार दी, वहीं बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर एक नई बहस छेड़ दी है. एक तरफ बीजेपी योगी के जरिए हिंदुत्व और लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर आरजेडी को घेर रही है, तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है.