scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में नई चाल... कन्हैया-पप्पू के दम पर क्या कांग्रेस RJD से अलग राह?

बिहार में नई चाल... कन्हैया-पप्पू के दम पर क्या कांग्रेस RJD से अलग राह?

बिहार में कांग्रेस चार दशक से सत्ता से बाहर है और RJD की सहयोगी मानी जाती रही है, लेकिन अब पार्टी अपने दम पर खड़ी होने की कोशिश करती दिख रही है. कांग्रेस कन्हैया कुमार, राजेश कुमार और पप्पू यादव जैसे नेताओं को आगे कर नई रणनीति बना रही है, जिससे महागठबंधन में बेचैनी है. 2025 के लिए तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी सहमति नहीं बन पाई है.

Advertisement
Advertisement