दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग जाएंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली की मंत्री आतिशी भी होंगी. यमुना प्रदूषण मामले में चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पांच सवालों का जवाब मांगा था. केजरीवाल लिखित जवाब देने के साथ-साथ आयोग से मिलना चाहते हैं. भाजपा इस मुद्दे को चुनावी हथियार बना रही है, जबकि आप विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी में है. चुनाव आयोग केजरीवाल पर कार्रवाई कर सकता है.