देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि एनडीए 160 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनका शासन आया तो राज्य में फिर से जंगलराज लौट आएगा. अमित शाह ने कहा, 'अगर उनका शासन आया है तो नए चेहरे के साथ नए भेष में नए कपड़ों के साथ जंगलराज ही आएगा.' शाह ने कहा कि लालू जी के बेटे तेजस्वी टिकट बांटने तक की हिम्मत नहीं कर सकते और पोस्टर से लालू की तस्वीर गायब होना एक रणनीति नहीं, बल्कि सीधा सवाल है.