बिहार की चुनावी सियासत में मचे घमासान के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा, 'हमारे चाचा की तो स्थिति रही नहीं, उम्र हो गई है...उनको केवल अब मुखौटा बना दिया गया है, केवल मुखौटा.' तेजस्वी और राहुल गांधी के इसी बयान के बाद एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया. अमित शाह ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.