scorecardresearch
 

UP Bypoll Results 2024: बीजेपी ने 7-2 से जीता उपचुनाव, योगी बोले जनता ने सपा को दिया करारा जवाब

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. इन नौ सीटों में से सपा के पास चार, बीजेपी के पास तीन और एक-एक सीट निषाद पार्टी और आरएलडी के पास थी.

Advertisement
X
Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024
Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. ये उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था. दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जहां सपा लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही थी तो दूसरी ओर बीजेपी को मिली हार का बदला लेने के लिए खुद सीएम योगी ने कमान संभाली थी. 

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन को 7 सीटें मिली हैं. जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत नसीब हुई है.  इस जीत से जहां भाजपा खुश है. वहीं, सपा को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि पार्टी को उम्मीद थी वह 5 से 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इधर दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों के नतीजों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: यूपी के करहल में उपचुनाव के दिन हुई महिला की हत्या का नहीं है ये वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 09 सीटों सहित विभिन्न राज्यों में सम्पन्न उपचुनावों में प्राप्त जनादेश साफ है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में यह विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है. अराजकता, भ्रष्टाचार और बांटने की नीति की पराजय है. जनादेश से साफ़ है कि यह देश विरासत और विकास को साथ लेकर चलेगा, न कि लूट और झूठ के कुत्सित विचारों के साथ.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का परिणाम आशानुरूप है. प्रदेश की जनता ने आदरणीय मोदी जी को 07 और कमल के फूल अर्पित किये हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर की जनता का आभार. डबल इंजन की सरकार अब और मजबूत हो गई है. इससे हमारे संकल्पों को दृढ़ता प्राप्त होगी. कुंदरकी की जीत राष्ट्रवाद की जीत है. सपा के साफ होने का संकेत स्पष्ट है. यह लूट और झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की उद्घोषणा है.

प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया, यह उसी का परिणाम है. सभी साधुवाद के पात्र हैं- सभी को बधाई. प्रदेश की जनता-जनार्दन का विनम्र अभिवादन!. महाराष्ट्र का अभूतपूर्व प्रचंड जनादेश 'राम और राष्ट्र' के आराधक प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व पर 'नए भारत के नए महाराष्ट्र' के विश्वास की मुहर है. छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: मीरापुर में भीड़ पर पिस्तौल तानने वाले दरोगा को सम्मानित करेगी ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा

महाराष्ट्र राज्य में हमारे केवल एक सहयोगी दल (शिवसेना-शिंदे गुट) की सीटें समूचे विपक्ष की कुल सीटों से अधिक है. आज एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को मोदी जी के नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास है. इस देश ने मोदी जी को अपना नेता माना है, उनके मार्गदर्शन में पूरा देश एकजुट है. यह गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, शोषित, पीड़ित और वंचित की आशा, आकांक्षा और विश्वास की विजय है.

Advertisement

तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रही इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी की पराजय होनी ही थी. लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प की सिद्धि हुई. उनका परिश्रम सार्थक हुआ, BJP-NDA के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन. विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. यूपी के चुनाव के बारे में मतदान के दिन से ही सपा जैसे अनर्गल प्रलाप कर रही थी, जनता ने उसका करारा जवाब दिया है. कुंदरकी में भाजपा सवा लाख वोटों से जीत रही है. सपा की जमानत जब्त हो रही है.

जनता ने सपा की हवा निकाल दी: केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में जीत पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा गुब्बारे की तरह फूली थी, जनता ने उसकी हवा निकाल दी. यूपी के बांदा जिले में शनिवार को यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य दौरे पर थे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में रुझान आने और सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के PM मोदी को नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को गाली देते हैं, इसलिए जनता कमल का बटन दबाकर उन्हें सबक सिखा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सपा के लोग फर्जी पीडीए चला रहे हैं, जो परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है, इनके गुंडे बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना कर रहे हैं. जनता इन्हें समाप्तवादी पार्टी बना रही है.
 

Advertisement

कौन-कहां से जीता?

गाजियाबाद- बीजेपी जीती

करहल- समाजवादी पार्टी जीती

सीसामऊ- समाजवादी पार्टी जीती

कुंदरकी- बीजेपी जीती

खैर- बीजेपी जीती

कटेहरी- बीजेपी जीती

मझवां- बीजेपी जीती

फूलपुर- बीजेपी जीती

मीरापुर- आरएलडी जीती

- कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने अपना 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस सीट पर 1993 सीट पर बीजेपी आखिरी बार जीती थी. इस बार बीजेपी के रामवीर सिंह 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को महज 13 हजार वोट मिले हैं. 

- मझवां सीट पर सुचिस्मिता मौर्या करीब चार हजार वोटों से आगे चल रही हैं, वहीं सपा की ज्योति बिंद दूसरे नंबर पर हैं. अबतक 12 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.

- गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी चुनाव जीत गई है. यहां बीजेपी के संजीव शर्मा 70 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हो गए. यहां सपा के सिंह राज जाटव दूसरे नंबर पर रहे.  

-प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ हाथापाई हुई है. काउंटिंग के दौरान बीएसपी प्रत्याशी के एजेंट ने बीजेपी उम्मीदवार के साथ हाथापाई की. वहीं इसको लेकर डीएम ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

- गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा 54 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के सिंहराज जाटव को 23 हजार 700 वोट ही मिले हैं.
 

Advertisement

- सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से हराया है.

- सीसामऊ में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं कटेहरी, फूलपुर और मझवां में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

- कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 75 हजार वोटों से लीड बनाई है. वहीं सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को महज आठ हजार वोट मिले हैं. 

- खैर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह दिलेर 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार चारू कैन दूसरे नंबर पर हैं. बीएसपी के पहल सिंह को महज आठ हजार वोट मिले हैं. 

- फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने 2100 वोटों से लीड बनाई है. अब तक बीजेपी को 20 हजार 61 वोट मिले हैं, वहीं सपा के मुस्तफा सिद्दीकी को 17 हजार 887 वोट मिल चुके हैं. 

- करहल में सपा ने 20 हजार वोटों की लीड बनाई है. यहां सपा प्रत्याशी तेज प्रताप को 52 हजार वोट मिल चुके हैं, वहीं बीजेपी कैंडिडेट अनुजेश प्रताप सिंह को 31 हजार वोट ही मिले हैं. 
 

- सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 24,880 वोटों की लीड बना ली है. बीजेपी के सुरेश अवस्थी दूसरे और बीएसपी के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं.
 

Advertisement

- मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या पांच हजार वोटों से आगे चल रही हैं. सपा की ज्योति बिंद दूसरे और बीएसपी के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर हैं.

- अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अब सपा आगे हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 600 वोटों से आगे हो गई हैं. सुबह से अबतक बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद ही आगे चल रहे थे. 
 

- बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी में आगे चल रही है. जबकि करहल और सीसामऊ में सपा आगे है और एक सीट मीरापुर में आरएलडी कैंडिडेट ने लीड बनाई है. 

- सीसामऊ सीट पर सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी 10,516 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें कुल 21,527 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिले हैं. 

- गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा 8836 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 10,112 वोट मिले हैं, जबकि सपा के सिंहराज जाटव दूसरे नंबर पर हैं.  

- कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह करीब 3400 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के हाजी रिजवान को महज 383 वोट मिले हैं. 

- करहल सीट पर सपा आगे चल रही है. तेज प्रताप यादव 5670 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर हैं. इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. उसके कैंडिडेट को अबतक 111 वोट मिले हैं. 

Advertisement

- अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी कैंडिडेट धर्मराज निषाद को पहली राउंड की काउंटिंग के बाद 3471 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 3061 वोट मिले हैं. 

- मझवां सीट पर दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2333 वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी कैंडिडेट को 5889 और सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को 3556 वोट मिले हैं. 

- फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी पहले राउंड की काउंटिंग में 352 वोट से आगे चल रहे हैं.

- कानपुर की सीसामऊ सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है. यहां बीजेपी को 3705 और सपा प्रत्याशी को 1940 वोट मिले.

- मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

-प्रयागराज की फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं.

- मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे, बीजेपी ने अनुजेश यादव को बनाया है कैंडिडेट.

- मझवां में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोटों से आगे, सपा की ज्योति बिंद से है मुकाबला.

- सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी आगे, बीजेपी के सुरेश अवस्थी पिछड़े.

- गाजियाबाद शुरुआती रुझान में भाजपा के संजीव शर्मा आगे.

- फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. यहां सपा प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी से उनका मुकाबला है.

 - करहल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप पीछे हैं.

- मझवां में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती हो रही है. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. 

- मैनपुरी की करहल सीट पर 33 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसको लेकर  सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ये मतगणना नवीन मंडी परिसर में होगी. यहां सपा से तेज प्रताप यादव, बीजेपी से अनुजेश यादव और बीएसपी से अवनीश शाक्य प्रत्याशी हैं.  

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए
 

- कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कहा, "चुनाव में धांधली हुई है. कोई तैयारी नहीं रह गई है अब. सारा मजमा तो लूट ले गए बीजेपी वाले. बीजेपी ने वोट ही नहीं पड़ने दिया. अब क्या मतगणना के लिए तैयार रहें हम. माइनॉरिटी अनसेफ हैं बीजेपी सरकार में. चुनाव वापस करवाएं जाएं. UP POLICE पर कोई भरोसा नहीं है हमें." 

- मीरापुर से सपा प्रत्याशी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि जीत हमारी होगी. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान प्रशासन ने बहुत परेशान किया था. 

- कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर मतगणनाकर्मी भेजे जा रहे हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

- सपा नेता रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव की तुलना बांग्लादेश की है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वोट को जान से ज्यादा कीमती समझें. उन्होंने कहा, "वोट से ज्यादा कीमती कुछ नहीं होता लोकतंत्र में. कोई आपका वोट छीनने की कोशिश करे तो वोट को जान से ज्यादा कीमती समझकर उसकी रक्षा करें लोग. सारे नियम कानून तोड़ने लगी है. अब तो पुलिस भी वोट डाल रही है. इनका इलाज खाली जनता कर सकती है. जैसे हमारे उपचुनाव में स्थिति देखी वैसी स्थिति बांग्लादेश में देखी थी. बांग्लादेश में लड़के सड़क पर आ गए थे. हमारे उपचुनाव में पुलिस ने वोट नहीं डालने दिया लोगों को. पुलिस वाले पिस्तौल लिए महिलाओं को धमका रहे थे." 

- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों से कहा है कि सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचना दें. ये सुनिश्चित करें कि पहले पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो.  

- सुबह आठ बजे से 9 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 

- इन 9 सीटों में सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद सदर सीट, जबकि सबसे ज्यादा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुई थी.

इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव? 

जिन सीटों पर उपचुनाव हुए थे उनमें मैनपुरी की करहल सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, गाजियाबाद सदर सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट शामिल है. इनमें से चार सीटें समाजवादी पार्टी और तीन सीटें बीजेपी और एक-एक सीट निषाद पार्टी और आरएलडी के पास थी. 

किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई थी? 

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा 57.32 प्रतिशत, जबकि गाजियाबाद सदर सीट पर सबसे कम 33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इनके अलावा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 56.69 फीसदी, अलीगढ़ की खैर सीट पर 46.43 फीसदी, मैनपुरी की करहल सीट पर 53.92  फीसदी, मिर्जापुर की मझवां सीट पर 50.41 फीसदी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 57.02 फीसदी, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 43.43 फीसदी और कानपुर की सीसामऊ सीट पर  49.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement