scorecardresearch
 

तीन चुनावी राज्य, इस महीने अमित शाह के तीन दौरे... क्या है बिहार-तमिलनाडु और बंगाल को लेकर प्लान?

गृह मंत्री अमित शाह इस महीने बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे. बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर तक चुनाव होने हैं जबकि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव 2026 में हैं.

Advertisement
X
अमित शाह.
अमित शाह.

अक्टूबर-नवंबर में बिहार के विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार के बाद अगले साल यानी 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार है. वहीं, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके की सरकार है. इन तीनों राज्यों के चुनाव को लेकर बीजेपी अब एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरों का कार्यक्रम तय कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह हर हफ्ते दो दिन चुनावी राज्यों के दौरे पर होंगे. इसकी शुरुआत इसी महीने होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी राज्यों के दौरों की शुरुआत तमिलनाडु से होने जा रही है. वह 10 और 11 अप्रैल को तमिलनाडु में होंगे. अमित शाह के चेन्नई में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और तमिलनाडु यूनिट के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन को लेकर चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे. अन्नामलाई की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही बीजेपी और अन्नाद्रमुक के फिर से साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

तमिल राजनीति में जमीन तलाश रही बीजेपी को हालिया लोकसभा चुनाव में भले ही कोई सीट ना मिली हो, 11 फीसदी के करीब वोट मिले थे. पार्टी को लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन में भविष्य की उम्मीद दिख रही है. रामनवमी के दिन पंबन ब्रिज के लोकार्पण से भी बीजेपी ने हिंदू बहुल तमिलनाडु में यह संकेत दे दिए हैं कि दक्षिण की राजनीति में भी पार्टी सनातन आस्था की लाइन पर ही आगे बढ़ेगी. विकास की राजनीति को मुद्दा बनाने के साथ ही पार्टी का जोर क्रेडिबिलिटी को भी आधार बनाने की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यहां बाबा से ऊर्जा लेकर जनता की सेवा करूंगा', बालकनाथ आश्रम में बोले अमित शाह

बंगाल-बिहार भी जाएंगे शाह

तमिलनाडु के बाद गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे का कार्यक्रम है. गृह मंत्री शाह 14 और 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल जाएंगे. इस महीने के अंत में 30 अप्रैल को बिहार जाएंगे और 1 मई तक वहां रुककर पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. गृह मंत्री शाह इन तीनों चुनावी राज्यों का विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक हर महीने दौरा करेंगे और बीजेपी की चुनावी तैयारियों को धार देंगे. गौरतलब है कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं जबकि बाकी दोनों राज्यों में चुनाव अगले साल हैं.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: राज्यपाल बोस ने की ममता बनर्जी की तारीफ, कहा- कई सालों बाद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई रामनवमी

क्या है बीजेपी की रणनीति

अमित शाह को बीजेपी का चुनावी चाणक्य कहा जाता है. यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक, बीजेपी की जीत के शिल्पकार माने जाने वाले शाह को एक्टिव कर बीजेपी ने एक तरह से यह साफ कर दिया है कि पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल की बात करें तो 2021 के विधानसभा चुनाव के महीनों पहले से केंद्रीय मंत्रियों ने सूबे का नियमित दौरा किया था. विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिला और बीजेपी मु्ख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी. बंगाल में कमल खिलाने, तमिलनाडु में मजबूत जमीन बनाने की रणनीति के तहत ही बीजेपी ने अब अमित शाह को मोर्चे पर लगा दिया है और हर महीने दो दिन चुनावी राज्यों के दौरे का प्लान तैयार किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement