बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार, 15 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की रणनीति को लेकर बैठक होने जा रही. इस दौरान सीट बंटवारे पर चर्चा होगी. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे.
बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन का इतिहास
2015 में ऐतिहासिक साझेदारी: कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन की बात कोई नया नहीं है. दोनों पार्टियों के बीच दशकों से समय-समय पर गठबंधन होते आया और टूटते रहा है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी के बीच गठबंधन हुआ, जिसमें उन्हें जीत मिली. बीजेपी को करारी शिकस्त मिली.
जातीय और सामाजिक समीकरण
आरजेडी का मुख्य जनाधार यादव और मुस्लिम समुदाय में है, जबकि कांग्रेस का जनाधार तुलानत्मक रूप से कमजोर है. हालांकि, कांग्रेस अल्पसंख्यकों, दलितों और कुछ ऊंची जातियों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है. दोनों पार्टियों का सामाजिक गठजोड़ चुनावी समीकरणों को प्रभावित करता है.
यह भी पढ़ें: 84 मर्डर, गोली मारने और हमला करने के 33 केस... तेजस्वी यादव ने X पर जारी की बिहार में बढ़ते अपराध की लिस्ट
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन
2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन यह गठबंधन उतना सफल नहीं रहा. इसके बाद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी इन दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. हालांकि, इन चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत मिला, जिससे महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कई बार असंतोष की स्थिति सामने आई, खासकर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण आरजेडी नेताओं में नाराजगी देखी गई.
वर्तमान में क्या चल रहा है?
कांग्रेस और राजद दोनों ही अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, जो बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों का एकजुट कर रही है. बिहार में तेजस्वी यादव विपक्ष का चेहरा हैं, लेकिन कांग्रेस सिर्फ एक सहयोगी दल की भूमिका में है.
यह भी पढ़ें: हारेंगे-जीतेंगे या बदलेंगे समीकरण... बिहार चुनाव में क्या असर डालेंगे प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी?
2025 चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच दिल्ली स्थित मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मुलाकात होगी. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे.