scorecardresearch
 

लालू, आंबेडकर का 'अपमान' और बिहार में राजनीतिक बवाल! क्या वीडियो से बिगड़ेगा RJD का सियासी खेल?

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शनिवार सुबह लालू प्रसाद के जन्मदिन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं. वे अपने पैरों को सामने दूसरी कुर्सी पर रखे हैं.

Advertisement
X
डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को लेकर BJP नेता सम्राट चौधरी और अमित मालवीय ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को घेरा है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को लेकर BJP नेता सम्राट चौधरी और अमित मालवीय ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को घेरा है.

बिहार में चुनावी माहौल है. इस बीच, 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया. हालांकि, लालू ने यह सोचा भी नहीं होगा कि तीन दिन के बाद उनके जन्मदिन से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल होगा, जो चुनावी वर्ष में उनके लिए मुश्किल पैदा कर देगा.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शनिवार सुबह लालू प्रसाद के जन्मदिन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं. वे अपने पैरों को सामने दूसरी कुर्सी पर रखे हैं. इस बीच एक समर्थक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हाथ में लेकर आता है और राजद सुप्रीमो के साथ फोटो खिंचवाने लगता है. हालांकि, जिस तरीके से फोटो खिंचवाया गया है उससे ऐसा लग रहा है कि आंबेडकर की तस्वीर लालू के पैरों के पास है और इसी को लेकर अब विवाद हो गया है.

अमित मालवीय ने जैसे ही लालू प्रसाद यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, मानो बिहार की राजनीति में दलित वोट बैंक को लेकर माहौल में गर्मी आ गई. एक के बाद एक बीजेपी के कई नेताओं ने खासकर दलित समाज से आने वाले नेताओं ने राजद सुप्रीमो के इस वीडियो को लेकर उन पर जबरदस्त हमला बोला और उन पर दलितों के अपमान का आरोप लगाया.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर हमला बोला और कहा, दलित और पिछड़ों को अपमानित करना लालू प्रसाद के डीएनए में है. लालू प्रसाद के जीवन में किसी के लिए सम्मान नहीं है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए तो बिल्कुल भी उनके हृदय में सम्मान नहीं है. लालू प्रसाद को अपने स्क्रिप्ट के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

लालू प्रसाद के इस वायरल वीडियो को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, जनता दल यूनाइटेड बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारधारा पर चलती है मगर दूसरी तरफ आरजेडी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लालू प्रसाद के चरणों में अर्पित कर दिया जाता है और कोई कुछ नहीं बोलता है. यह वीडियो काफी है यह बताने के लिए कि दलित समाज को लेकर लालू प्रसाद और राजद में कितना प्रेम है. राजद ने दलितों को हमेशा प्रताड़ित किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में दलित और महादलित समाज और अंबेडकर को मानने वाले लोग राजद के उम्मीदवारों को सबक सिखाएंगे.

विवाद बढ़ा तो RJD नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बचाव में सामने आए और बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी कहा. तेजस्वी ने कहा, बीजेपी को आंबेडकर या संविधान से कोई मतलब नहीं है. लालू प्रसाद ने पूरे बिहार में आंबेडकर की कितनी मूर्तियां लगवाई हैं. हम लोग आंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं. बीजेपी के लोग केवल झूठा प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है. उनके जन्मदिन पर बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया, और न ही छूना तक ज़रूरी समझा. खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने वालों को दलित समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते. जिस बाबा साहेब ने वंचितों को संविधान के जरिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना- यह सिर्फ अपमान नहीं, एक मानसिकता का पर्दाफाश है.

मालवीय ने एक अन्य पोस्ट में कहा, भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर के अपमान पर माफी मांगना तो दूर, तेजस्वी यादव घमंड में जवाब दे रहे हैं. राजद कार्यालय में बाबा साहब का अनादर हुआ- सवाल उठे तो आत्मचिंतन नहीं, बौखलाहट आई. क्या अब बाबा साहब के सम्मान की बात भी राजद को चुभने लगी है?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement