scorecardresearch
 

'गलती से 2 बार मौका दे दिया...', गोपालगंज में लालू यादव पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के हथुआ में कार्यकर्ता संवाद के दौरान लालू परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले दो बार गलती की, लेकिन अब केवल शुरू से जुड़े लोग हमेशा साथ रहेंगे. नीतीश ने गलत प्रचार और पैसा बांटने का आरोप लगाया और कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए पूरी मदद करने का आह्वान किया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बहुत गड़बड़ हुई थी. (Photo: Screengrab)
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बहुत गड़बड़ हुई थी. (Photo: Screengrab)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र के आदर्श विद्यालय बड़कागांव में आयोजित कार्यकर्ता संवाद के दौरान लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू के गृह जिले में बोलते हुए कहा कि पहले बहुत गड़बड़ हुई थी और कुछ लोग अलग-अलग घूम रहे थे.

सीएम नीतीश ने बताया कि हमारी पार्टी ने दो बार गलती की थी, जब कुछ लोगों को डेढ़-डेढ़ साल के लिए शामिल कर लिया गया था. लेकिन तुरंत उन्हें हटा दिया गया और साफ निर्देश दिया गया कि अब किसी को हमारे साथ आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग शुरू से पार्टी के साथ थे, वही अब हमेशा हमारे साथ रहेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले बहुत गड़बड़ हुई थी और कुछ लोग अलग-अलग घूम रहे थे. हमारी पार्टी ने दो बार गलती की थी, लेकिन तुरंत उन्हें हटा दिया गया. अब कोई भी हमारे साथ उलझने की कोशिश नहीं करेगा. जो शुरू से हमारे साथ थे, वही हमेशा हमारे साथ रहेंगे.'

'कुछ लोग आजकल गलत प्रचार कर रहे हैं'
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब काम तेजी से हो रहा है और केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है, इसलिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि कुछ लोग आजकल गलत प्रचार कर रहे हैं और पैसा बांटकर दूसरों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार पार्टी की मजबूती के लिए पूरी मदद करें और उन्हें जीत दिलवाएं.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement