scorecardresearch
 

Maner Result: मनेर विधानसभा सीट से भाई वीरेंद्र 2 हजार 34 वोट से विजयी

Bhai Virendra Election Result: पटना जिले की हाई-प्रोफाइल मनेर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक रही और भाई वीरेंद्र 2 हजार 34 वोट से विजयी हुए. यहां आरजेडी के चार बार के विधायक भाई वीरेंद्र और एनडीए के जितेंद्र यादव आमने-सामने थे. जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और भाई वीरेंद्र से जुड़े विवादों ने मुकाबले को और तीखा बना दिया लेकिन कांटे के मुकाबले के बाद उन्होंने जीत हासिल की है.

Advertisement
X
मनेर से भाई वीरेंद्र ने जितेंद्र यादव को चुनाव हराया  (Photo: ITG)
मनेर से भाई वीरेंद्र ने जितेंद्र यादव को चुनाव हराया (Photo: ITG)

Maner Election Result: बिहार में चुनावी नतीजों की गूंज के बीच पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट भी उन प्रमुख सीटों में से है जहां के चुनाव परिणाम की चर्चा हर तरफ हो रही है. यहां मुख्य मुकाबला चार बार के विधायक और आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र और एनडीए की तरफ से जितेंद्र यादव के बीच था जिसमें भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. भाई वीरेंद्र ने 2 हजार वोटों के ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है.

- हाई-प्रोफाइल मनेर सीट से भाई वीरेंद्र 2 हजार 34 वोट से विजयी हुए. यहां आरजेडी के चार बार के विधायक भाई वीरेंद्र और एनडीए के जितेंद्र यादव आमने-सामने थे. भाई वीरेंद्र को 1 लाख 10 हजार 798 वोट मिलें. वहीं,  एनडीए के जितेंद्र यादव को 90 हजार 764 वोट मिले और वो 2 हजार 34 वोटों से हार गए.

- मनेर से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने बनाई निर्णायक बढ़त, 24 वें राउंड के बाद 22291 वोटों से आगे, एनडीए के जितेंद्र यादव को 71743 वोट

- 14वें राउंड के बाद मनेर से भाई वीरेंद्र ने बनाई 21840 वोटों की लीड, अब तक मिले 57677 वोट, जितेंद्र यादव को 35837 वोट

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

मनेर से भाई वीरेंद्र ने 14873 वोटों की बनाई बढ़त, अब तक मिले 42961 वोट, जितेंद्र यादव को अब तक मिले 28088 वोट 

- मनेर में भाई वीरेंद्र को अब तक मिले 21062 वोट, 4495 वोटों की बनाई लीड

Advertisement

- मनेर में भाई वीरेंद्र ने 4730 वोटों की बढ़त बनाई, अब तक 11522 वोट मिले

- भाई वीरेंद्र 4169 वोटों से निकले सबसे आगे, बढ़त बनाई

मनेर से आरजेडी के भाई वीरेंद्र सिंह निकले आगे

- मनेर में मतगणना शुरू हो गई है. अभी पोस्टल वोट्स गिने जा रहे हैं.

भाई वीरेंद्र वही नेता हैं जो पंचायत सचिव को धमकी देकर सुर्खियों में आए थे और कहा था कि तुम भाई वीरेंद्र को नहीं जानते ?  मनेर सीट पर हर बार मुकाबला दिलचस्प होता है क्योंकि यहां स्थानीय प्रभाव, जातीय समर्थन और क्षेत्रीय मुद्दों का सीधा असर देखने को मिलता है.

मनेर का राजनीतिक इतिहास बताता है कि यह सीट पारंपरिक तौर पर बाहुबल, जनाधार और स्थानीय नेतृत्व की पकड़ पर निर्भर रही है. यादव, भूमिहार, राजपूत, मुसलमान और अतिपिछड़ी जातियों की बड़ी आबादी इस सीट को बहु-आयामी बना देती है.

ये भी पढ़ें: सीमांचल का कौन होगा शहंशाह? ओवैसी का चलेगा जादू या तेजस्वी-राहुल की जोड़ी होगी हिट, 24 सीटों पर सबकी नजर

ये भी पढ़ें: VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

हाल के सालों में मनेर धीरे-धीरे विकास की अपेक्षाओं, आधुनिक बुनियादी ढांचे और रोजगार की मांग के साथ नई पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है. इस सीट का परिणाम न सिर्फ अपने क्षेत्र, बल्कि आसपास की सीटों पर भी प्रभाव डालता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement