scorecardresearch
 

महागठबंधन में सीटों का पेच सुलझाने के लिए पटना में आज फिर मीटिंग, एक हफ्ते में दूसरी बार मंथन

बिहार चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन एक्टिव मोड में आ गया है. सीटों का पेच सुलझाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों की पटना के सदाकत आश्रम में बैठक होनी है..

Advertisement
X
कृष्णा अल्लावरु, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी (फोटोः PTI)
कृष्णा अल्लावरु, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी (फोटोः PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना से मधुबनी तक सियासी हलचल बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी के झंझारपुर में होंगे, जहां उन्हें पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है. पीएम मोदी झंझारपुर से बिहार को हजारों करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, राजधानी पटना में आज महागठबंधन की बैठक होनी है. तेजस्वी यादव की अगुवाई में कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन के बाद ये पहली और एक हफ्ते में दूसरी मीटिंग होगी.

महागठबंधन की हफ्तेभर के भीतर दूसरी बार होने जा रही ये मीटिंग बिहार कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम में होगी. महागठबंधन की इस बैठक का एजेंडा सीट शेयरिंग बताया जा रहा है. महागठबंधन की इस बैठक में पहली बार औपचारिक रूप से घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की जानी है. बैठक की शुरुआत दोपहर एक बजे से होगी जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी के चेहरे पर नहीं बनी सहमति, सिर्फ कॉर्डिनेशन कमेटी की मिली कमान

न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी होगी चर्चा

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

सदाकत आश्रम में होने जा रही इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के साझा एजेंडे, न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी. बैठक के बाद सभी घटक दलों के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें बैठक में हुई बातचीत और लिए गए फैसलों की जानकारी दी जा सकती है. गौरतलब है कि साल के अंत तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं की पहली बैठक 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में हुई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आखिर तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करने में कौन बाधा बन रहा? छोटे सहयोगी दल साथ, लेकिन कांग्रेस...

पिछली बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. वीआईपी ने तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया था. आरजेडी ने लकीर खींच दी थी कि तेजस्वी ही सीएम फेस होंगे. बैठक में इस पर चर्चा भी हुई लेकिन घोषणा को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी. विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी फैसले लेने और घटक दलों में समन्वय के लिए महागठबंधन ने एक कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन का फैसला लिया था, जिसकी अगुवाई तेजस्वी यादव को सौंप दी गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement