scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में योगी आदित्यनाथ की एंट्री... जानिए हिंदू बेल्ट की 40 सीटों का गणित

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब तीसरे चरण में 40 सीटों पर चुनाव बाकी हैं. जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में आज से यूपी के सीएम योगी की भी एंट्री हो गई है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें 26 सीटें जम्मू और 14 सीटें कश्मीर रीजन की हैं लेकिन असली लड़ाई जम्मू के हिंदू बेल्ट की सीटों पर मानी जा रही है. इस चरण के चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो रही है.

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की एंट्री के पीछे हिंदू बेल्ट की लड़ाई को ही वजह बताया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर को खेल मैदान मढ़, गुडवाल मैदान रामगढ़ और बाना सिंह स्टेडियम में रैलियां संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ की 27 सितंबर को भी दो चुनावी रैलियां होनी हैं.

गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी चुनावी रैलियां होनी हैं. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे. अमित शाह की उधमपुर में दो, कठुआ में दो और जम्मू जिले में एक रैली होनी है. वहीं, स्मृति ईरानी की दो चुनावी रैलियों का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को जम्मू शहर में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

तीसरे चरण में कहां की कितनी सीटें?

Advertisement

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जम्मू रीजन की 26 और कश्मीर रीजन की 14 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस फेज में उधमपुर, सांबा, कठुआ और जम्मू के साथ ही कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा जैसे जिले हैं. हंदवाड़ा, शोपियां, सोपोर जैसी सीमावर्ती विधानसभा सीटों पर वोटिंग भी अंतिम चरण में एक अक्टूबर को ही होनी है. 

तीसरे फेज की सीटों का गणित

तीसरे फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां अलग-अलग समीकरण हैं. कहीं लोकल मुद्दे हावी हैं तो कहीं बेरोजगारी और कनेक्टिविटी मुद्दा बन रहे हैं. जम्मू रीजन में राष्ट्रीय पार्टियों की फाइट में राष्ट्रीय मुद्दे, सुरक्षा, कश्मीर घाटी में विस्थापितों का पुनर्वास मुद्दा बन रहा है. तीसरे फेज की सीटों का गणित क्या है?

1- हिंदू वोटबैंक

हिंदी बेल्ट की सियासत में जातीय समीकरण निर्णायक भूमिका निभाते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर, खासकर जम्मू रीजन में जातीय गणित का रोल उतना नहीं है. जम्मू रीजन में हिंदुत्व कार्ड चलता है और यही वजह है कि इस रीजन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां अपनी जड़े नहीं जमा पाईं. कांग्रेस और पैंथर्स पार्टी के इर्द-गिर्द रहा हिंदू वोटबैंक 2014 में बीजेपी के पाले में अधिक गया और पार्टी को इस चुनाव में भी यही गणित चलने की उम्मीद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही स्टेटहुड दिलाएंगे...', चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

2- कश्मीरी विस्थापित

जम्मू रीजन में कश्मीरी विस्थापितों का वोट भी निर्णायक भूमिका निभाता है. कश्मीरी विस्थापितों का झुकाव 2014 में बीजेपी की ओर नजर आया था और पार्टी 25 सीटें जीतकर पीडीपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. इस बार भी कश्मीरी विस्थापितों के वोट जिस दल के पक्ष में जाएंगे, उसके जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

3- आतंकवाद और सुरक्षा

आतंकवाद और सुरक्षा जम्मू के साथ ही घाटी की सीटों पर भी बड़ा मुद्दा हैं. घाटी में आतंकी वारदातों में कमी आई है और जम्मू में हाल के दिनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. हवा दोनों ही तरफ बदली है. घाटी में सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं तो वहीं जम्मू में भी सीन बदला है.

यह भी पढ़ें: आज से जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में उतरेंगे योगी आदित्यनाथ, करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां

4- सीधी फाइट 

जम्मू रीजन की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, घाटी की सीटों पर छोटी पार्टियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों की भरमार ने चुनावी मुकाबला बहुकोणीय बना दिया है.

1 अक्टूबर को वोटिंग, नतीजे 8 को

Advertisement

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी और उसी दिन चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. गौरतलब है कि सूबे की 50 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुका है. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर और दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को वोट डाले गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement