दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के द्वारा पंजाबियों पर दिए गए बयान का भी जिक्र किया. वहीं, केजरीवाल के बयान के बाद प्रवेश वर्मा का जवाब भी आ गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा, "जब से रमेश बिधूड़ी, कालकाजी से चुनाव लड़ रहे हैं, लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बीजेपी द्वारा विधानसभा में बनाया जा रहा है. हर इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता और कई लोग AAP कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, उनका कॉलर पकड़ रहे हैं, प्रचार का सामान छीन रहे हैं और जला रहे हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा, "AAP कार्यकर्ता दीपा सिंह को रात को रमेश बिधूड़ी का कॉल आया और बोला गया कि तुम पहले बीजेपी में थी, वापस आ जाओ. जब उन्होंने मना किया, तो बिधूड़ी ने कहा कि ये आतंकवादियों की पार्टी है, 8 तारीख के बाद आतिशी जेल जाएगी."
उन्होंंने आगे कहा कि रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौच किया और कहा कि घर बैठ जाओ वर्ना हाथ-पैर तोड़ देंगे.
आतिशी ने कहा, "हम साफ-साफ देख सकते हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता, ?उनके भतीजे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इलाके में गुंडागर्दी फैला रहा है. हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे."
'बीजेपी का प्रचार कर रही दिल्ली पुलिस...'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जिस तरह से गुंडागर्दी और हिंसा बीजेपी फैला रही है, ये कालकाजी विधानसभा तक सीमित नहीं हैं. दिल्ली में कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि बीजेपी हिंसा पर उतरी हुई है. आज दिल्ली में बीजेपी अपनी ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ रही है. अब इसकी कमान अमित शाह ने संभाल ली है और पूरी दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से निकाल दिया गया है."
उन्होंने आगे कहा कि पूरी दिल्ली पुलिस अब बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रही है. बीजेपी के गुंडों को संरक्षण दिया जा रहा है. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है और पुलिस वहीं खड़ी होती है. AAP के वोटर्स को धमकाया और डराया जा रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई थी, अब तो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. एक-दो एसएचओ से फोन पर मेरी बात हुई, उन्होंने मुझे बताया कि गृह मंत्रालय से आदेश आए हैं कि AAP नेता की मीटिंग में व्यवधान डालना है.
यह भी पढ़ें: 'धोबी समाज के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड', दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान
'दिल्ली बर्दाश्त नहीं करेगी...'
अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं, "दिल्ली ने इस तरह की हिंसा कभी नहीं देखी थी. दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों का शहर है. दिल्ली ये बर्दाश्त नहीं करेगी. मेरी सभाएं भंग करने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ऐसा खदेड़ा कि इनको भागना पड़ा."
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के पहले अगर ये गुंडागर्दी कर रहे हैं, तो चुनाव के बाद दिल्ली का क्या हाल करेंगे, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. हमें दिल्ली की संस्कृति को बचाना है.
बीजेपी नेता को निशाने पर लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से पंजाबियों के योगदान पर प्रश्नचिन्ह लगाया और 26 जनवरी के लिए खतरा बताया. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी और देशद्रोही हैं?"
उन्होंने आगे कहा कि पंजाबियों ने दिल्ली को संवारा है, उनका बहुत बड़ा योगदान है. इनके पूर्वजों ने देश के लिए कुर्बानियां दी थीं. आज ये छोटा सा लड़का, पंजाब और दिल्ली के पंजाबियों को चुनौती देने चला है. अमित शाह को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Delhi Elections: दिल्ली की करोल बाग विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें जनता का मूड
अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रवेश वर्मा का जवाब
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के जवाब देते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल के पास जाति और धर्म में बांटने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. जो काम और अंग्रेज और मुगल कर रहे थे, वह अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. हमने चुनाव आयोग में शिकायत किया है कि पंजाब सरकार की गाड़ियां किसी दूसरी सर्विस में नहीं लग सकती हैं."
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के लोग पैसा बांट रहे हैं शराब बांट रहे हैं और चीनी सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं. मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के ऊपर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा कर रहा हूं और उनको लीगल नोटिस भेज रहा हूं. जब मैं यह 100 करोड़ का मुकदमा जीत जाऊंगा, तो नई दिल्ली की जनता के ऊपर खर्च करूंगा.
चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि किसी भी राज्य की गाड़ियां नहीं आ सकती हैं, जो यहां कई साल से गाड़ियां हैं उनके लिए कोई सवाल हम नहीं खड़ा कर रहे हैं लेकिन अलग-अलग जगह पर पंजाब की गाड़ियां भारी संख्या में यहां पर आ रही हैं. जिन गाड़ियों में गवर्नमेंट ऑफ पंजाब लिखा हुआ है, उनका 3 साल से पॉल्यूशन एक्सपायर है, दिल्ली में यह गाड़ियां घूम रही हैं.