scorecardresearch
 

दिल्ली में 5 फरवरी से पहले ही मतदान शुरू, इन वोटरों ने घर में बैठे-बैठे डाला अपना वोट

जितने भी आवेदनकर्ताओं ने इस फैसिलिटी के लिए फॉर्म भरा है, उन सभी के घर चुनाव आयोग से जुड़े हुए अधिकारी जाएंगे और पोस्टल वोट करवा कर सील बंद लिफाफे में जमा करवा देंगे. सबसे अधिक 1000 से ज्यादा सीनियर सिटीजन वेस्ट दिल्ली में ऐसे हैं, जो घर पर बैठे-बैठे इन विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसी तरह साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे अधिक 244 स्पेशली एबल्ड मतदाताओं को भी चुनाव आयोग यह सुविधा मुहैया करवाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली चुनाव के लिए बुजुर्गों ने किया मतदान
दिल्ली चुनाव के लिए बुजुर्गों ने किया मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कारण, राष्ट्रीय राजधानी में 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों ने वोट डालना शुरू कर दिया है. दरअसल, चुनाव आयोग ने सीनियर सिटीजन और स्पेशली एबल्ड वोटरों के लिए एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत चुनाव आयोग से जुड़े नुमाइंदे घर-घर जाकर ऐसे वोटरों से वोट करवाएंगे, जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है.

क्या है ये पूरी प्रक्रिया

दिल्ली में 80 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 9 हजार से अधिक वोटर हैं. इन सभी वोटरों को एक खास विकल्प मिला हुआ है. इसके मुताबिक ये लोग घर से ही बिना पोलिंग बूथ पर जाए वोट डाल सकते हैं. ऐसे लगभग 6400 आवेदन चुनाव आयोग को मिले थे, जिसमें वोटरों ने मांग की थी कि उनके लिए घर पर बैठे वोटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए. 

वहीं दिल्ली भर में स्पेशली एबल्ड वोटरों की संख्या लगभग 80 हज़ार है. इनमें से लगभग एक हजार वोटरों ने यह इच्छा जाहिर की और चुनाव आयोग से मांग की कि उन्हें घर से ही वोटिंग का अधिकार दिया जाए. इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म 12D 15 जनवरी तक भरना अनिवार्य था.

चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में इसी तरह कराएगा वोट

Advertisement

जितने भी आवेदनकर्ताओं ने इस फैसिलिटी के लिए फॉर्म भरा है, उन सभी के घर चुनाव आयोग से जुड़े हुए अधिकारी जाएंगे और पोस्टल वोट करवा कर सील बंद लिफाफे में जमा करवा देंगे. सबसे अधिक 1000 से ज्यादा सीनियर सिटीजन वेस्ट दिल्ली में ऐसे हैं, जो घर पर बैठे-बैठे इन विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसी तरह साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे अधिक 244 स्पेशली एबल्ड मतदाताओं को भी चुनाव आयोग यह सुविधा मुहैया करवाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement