दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अबतक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. AAP ने 31 में से 20 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं या फिर नए चेहरों को उतारा है. जिन विधायकों का टिकट बदला गया है उनमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान का नाम भी शामिल है.
AAP ने मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया है. जबकि उनकी सीट पटपड़गंज से शिक्षाविद् अवध ओझा को उतारा गया है. वहीं जंगपुरा के विधायक प्रवीण देशमुख का टिकट काटा गया है. इसके अलावा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान की सीट बदलकर उन्हें मादीपुर से उतारा गया है.
दिलीप पांडेय की जगह बिट्टू को टिकट
तिमारपुर सीट से विधायक दिलीप पांडेय दिल्ली विधानसभा में AAP के चीफ व्हिप हैं. उनका टिकट काटकर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है. तिमारपुर से दो बार विधायक रह चुके बिट्टू को हाल ही में बीजेपी से AAP में शामिल कराया गया है. आम आदमी पार्टी में ये सुरेंद्र बिट्टू की दूसरी पारी है.
प्रकाश जारवाल का टिकट कटा, रामनिवास गोयल ले चुके संन्यास
देवली से प्रकाश जारवाल का टिकट काटा गया है, उनकी जगह प्रेम कुमार चौहान को दिया गया है. त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया का टिकट कटा है, उनकी जगह अंजना पारछा को मिला है. कृष्णा नगर से एसके बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा को पार्टी ने उतारा है. शाहदरा से AAP विधायक और विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. उनकी जगह हाल ही में पार्टी में शामिल कराए गए पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है.
मनीष सिसोदिया की सीट से लड़ेंगे अवध ओझा... दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी
मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह आदिल अहमद खान को मौका
नरेला से शरद चौहान का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज को, बिजवासन में बीएस जून का टिकट काटकर सुरेंद्र भारद्वाज, मुस्तफाबाद में हाजी यूनुस का टिकट काटकर आदिल अहमद खान को दिया गया है. AAP ने पटेल नगर सीट से विधायक रहे राजकुमार आनंद, जोकि बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनकी जगह प्रवेश रतन को उतारा है. प्रवेश रतन कुछ दिन पहले ही बीजेपी से AAP में शामिल हुए हैं.
चांदनी चौक, आदर्श नगर और पालम में भी बदला टिकट
चांदनी चौक सीट पर वर्तमान विधायक प्रह्लाद साहनी का टिकट काटकर उनके बेटे पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), आदर्श नगर सीट पर पवन शर्मा का टिकट काटकर मुकेश गोयल को टिकट दिया गया है. मुकेश वर्तमान में नगर निगम में पार्षद और नेता सदन हैं. पालम से भावना गौड का टिकट काटकर जोगिंदर सोलंकी को दिया गया है.
दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 प्रत्याशी कांग्रेस-BJP से आए नेता
मादीपुर और जनकपुरी के विधायकों का टिकट कटा
जनकपुरी सीट पर AAP ने वर्तमान विधायक राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को दिया है. वह वर्तमान में नगर निगम में पार्षद हैं. इसके अलावा मुंडका सीट पर धर्मपाल लाखरा का टिकट काटकर जसबीर कारला को दिया गया है. वहीं मादीपुर सीट से विधायक गिरीश सोनी का टिकट कट गया है. अब उनकी सीट पर राखी बिडलान चुनाव लड़ेंगी और राखी बिडलान की सीट मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक को उतारा गया है.