दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है. इसलिए दिल्ली की तीनों पार्टियां पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं. सत्ताधारी दल के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर दिन बाद यात्राएं कर रहे हैं. उनकी आम आदमी पार्टी ने मुफ्त की रेवड़ी कैंपेन शुरू कर दिया है, और अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर रेवड़ी पर चर्चा सभा कर रही है.
हर दिन दो हजार "रेवड़ी पर चर्चा" सभा कर दिल्लीवालों का फीडबैक ले रही "आप" और पार्टी का दावा है कि इस सर्वे में 99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि दिल्ली को मिलने वाली मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य-शिक्षा-तीर्थयात्रा और बसों में महिलाओं की मुफ्त सेवाएं जारी रहें. पार्टी के मिलने वाले फीडबैक को केजरीवाल तक पहुंचाया जा रहा है, जिसपर पार्टी चुनाव के कैंपेन में इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी के नारे 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' पर भड़के केजरीवाल, बोले- ये लोग बंद कर देंगे फ्री बिजली
मुफ्त रेवड़ियों पर आम आदमी पार्टी की जनता के साथ चर्चा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब पार्टी पूरी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजनाओं पर जनता के साथ चर्चा कर रही है. "आप" ने इसे "रेवड़ी पर चर्चा" नाम दिया है. हर दिन दिल्ली में छोटी-बड़ी 2 हजार रेवड़ी पर चर्चा सभा हो रही.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह चर्चा में आने वाली जनता केजरीवाल कुछ तरह से मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा और बसों के सफर से बेहद खुश हैं. जनता इसे जारी रखने के पक्ष में है, साथ ही वे खुले मन से कह रही है कि फिर लाएंगे केजरीवाल. रेवड़ी पर चर्चा के दौरान जनता से मिल रहे फीडबैक को भी अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाया जा रहा है.
अब सभी महिलाओं को मिलेगा हजार रुपये महीना!
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के लोग मुफ्त मिल रहे बिजली-पानी-स्वास्थ्य-शिक्षा, महिलाओं का बस में सफर समेत अन्य सुविधाओं पर अपना पॉजिटिव राय दे रहे हैं. रेवड़ी पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह भी पूछ रहे हैं कि इन रेवड़ियों से उनके घर के आर्थिक हालात में कितना सुधार आया है? इस पर लोग बड़ी बेबाकी से अपनी राय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'अबकी बार सोच समझ कर वोट देना...', BJP के नारे 'बदल कर रहेंगे' पर केजरीवाल का पलटवार, देखें
आम आदमी पार्टी का दावा है कि लोग कह रहे हैं कि पहले जब ये सुविधाएं नहीं मिलती थीं, तब एक गरीब परिवार को एक एक पैसा जोड़ना पड़ता था. 8 से 10 हजार रुपए महीने की तनख्वाह में गरीब परिवार का आधा से ज्यादा पैसा इन बुनियादी जरूरतों पर ही खर्च हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब इन मुफ्त की रेवड़ियों की वजह से उनका हर महीने 6 से 8 हजार रुपए की बचत हो रही है.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हजार रुपए महीना देने का ऐलान किया है. यह सरकार की 7वीं रेवड़ी होगी और इसके लिए जल्द ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.