बिहार की वोटर लिस्ट में ऐसे कर सकते हैं अपना नाम चेक, SIR के बाद ड्राफ्ट रोल जारी
बिहार वोटर वेरिफिकेशन का ड्राफ्ट आज चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. बिहार का कोई भी वोटर इस नए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकता है. ऐसे में जानते हैं कहां और कैसे लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं चेक कर सकते हैं?
Advertisement
X
EC ने अपनी वेबसाइट पर बिहार की वोटर लिस्ट जारी कर दी है. (File Photo: ITG)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट का नए सिरे से किया गया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (विशेष गहन पुनरीक्षण) पूरा हो चुका है. बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दे दी है. इसके साथ ही वोटर रोल का ड्राफ्ट आज ECI की वेबसाइट पर जारी हो गया है.
इस ड्राफ्ट में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के 90817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है. इसमें 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दे दी गई है. वहीं इस ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी आज दोपहर 3 बजे तक जारी कर दिया है. इसके बाद आम मतदाता भी ये देख सकते हैं कि इस नए ड्राफ्ट में उनका नाम जुड़ा है या नहीं.
ऐसे चेक करें SIR ड्राफ्ट में अपना नाम
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत वोटर लिस्ट रोल का ड्राफ्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ऐसे में जानते हैं कि बिहार के मतदाता कैसे इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.