scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव का ऐलान- बिहार चुनाव जीतते ही महिलाओं को हर महीने देंगे 2500 रुपये

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की है. तेजस्वी ने कहा कि उनके सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर्स के लिए कोई घोषणा की है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए योजना का ऐलान किया (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए योजना का ऐलान किया (फाइल फोटो)

चुनावों में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. इस क्रम में बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की है. तेजस्वी ने कहा कि उनके सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर्स के लिए कोई घोषणा की है. इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को '200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने का वादा किया. 

दरभंगा में महिलाओं के लिए योजना का ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे. माई बहन मान योजना के तहत, हम आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये देंगे. सरकार बनते ही हम एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे."

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

तेजस्‍वी ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर घूम रहे हैं और हमारे कार्यकर्ता से सारी जानकारी मिल रही है. लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं. हमने सरकार की कमियों को ने उजागर करने का काम किया है. हम लोग लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख लोगों को नौकरी दी. 3.5 लाख नौकरी का दरवाजा खोला. अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय करेंगे.

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव उन्होंने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है. हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए. हमने रातभर घूमकर व्यवस्था को सुधारा था. आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठा कर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है. बेरोजगारी में नंबर वन है. हम काम करने वाले लोग हैं और हमारे पास विजन है, रोड मैप है. हम बिहार में 5 हजार करोड़ का निवेश लेकर आए थे. हम मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनाएंगे ताकि इस इलाके का विकास हो सके. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement