पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की बंगाल यात्रा को लेकर एक नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें फिल्म ‘धुरंधर’ के डायलॉग और गाने का इस्तेमाल किया गया है.
दरअसल, इस वीडियो में अभिषेक बनर्जी का संदेश 'घायल हूं इसीलिए घातक हूं' सामने रखा गया है, जिसे पार्टी के नए कैंपेन की टैगलाइन के तौर पर पेश किया गया है. अभिषेक बनर्जी ने 2 जनवरी से एक महीने तक चलने वाले चुनावी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के पहले दिन ही टीएमसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया.
यह भी पढ़ें: बंगाल SIR पर घमासान! चुनाव आयोग के दफ्तर जाएगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल, अभिषेक बनर्जी करेंगे CEC से बात
वीडियो के जरिए पार्टी ने आगामी चुनावों से पहले अपनी रणनीति और आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की है. माना जा रहा है कि यह कैंपेन आने वाले दिनों में और तेज होगा और अभिषेक बनर्जी की बंगाल यात्रा के साथ इसे लगातार आगे बढ़ाया जाएगा.
देखें वीडियो...
वोटर लिस्ट में ‘सॉफ्टवेयर खेल’
बता दें कि दो से तीन दिन पहले ही अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग (ECI) के साथ करीब ढाई घंटे बैठक की थी. इस दौरान केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश में अब EVM के बजाय 'सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम' के जरिए वोटर लिस्ट (Electoral Rolls) में हेरफेर कर वोट चोरी की जा रही है.
साथ ही अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस, AAP और RJD सहित विपक्षी दलों से अपील की कि वे समझें कि वोट चोरी ईवीएम से नहीं, वोटर लिस्ट और सॉफ्टवेयर के जरिए हो रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में इसी तरीके से जीत हासिल कर रही है.