| Gender | Male |
| Age | 36 |
| State | BIHAR |
| Constituency | RAGHOPUR |
प्रेम कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेएसजेडी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 36 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (2) है. उनकी कुल संपत्ति 3.1Crore रुपये है, जबकि उन पर 4.9Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 3.1Crore |
| Movable Assets | 68.6Lac |
| Immovable Assets | 2.4Crore |
| Liabilities | 4.9Lac |
| Self Income | 12Lac |
| Total Income | 12Lac |
Raghopur Vidhan Sabha Chunav Results Tejashwi Yadav: राघोपुर विधानसभा सीट तेजस्वी यादव जीत गए हैं. शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद तेजस्वी ने कमबैक किया और 14532 वोट से सतीश कुमार कोे हराया.
तेजस्वी यादव के लिए इससे बुरा हाल क्या होगा कि महागठबंधन तो चुनाव हार ही गया, अपनी सीट पर भी कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. लेकिन, तेजस्वी यादव इस हालत के लिए अकेले ही जिम्मेदार नहीं हैं - और जिम्मेदार लोगों में राहुल गांधी भी शामिल हैं.
राघोपुर सीट की बड़ी खबर में तेजस्वी यादव अब आगे चल रहे हैं. शुरुआती दौर में थोड़े पीछे रहने के बाद तेजस्वी यादव अपनी बहुमत में आगे बढ़ गए हैं.
बिहार चुनाव में लालू यादव को घर का झगड़ा बहुत महंगा पड़ा है. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के झगड़े की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. तेज प्रताप के पास तो गंवाने के लिए कुछ था भी नहीं, लेकिन राघोपुर में तेजस्वी यादव का जो हाल हुआ है, वो तो पूरी कहानी कह रहा है.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार द्वारा Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' बनाकर महुआ से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने कहा है कि 'क्योंकि मेरे ऊपर खतरा है ना, मेरा हत्या भी लोग करा देगा. अब दुश्मन सब लगा हुआ है.'
बिहार चुनाव का रिजल्ट तेजस्वी यादव का भविष्य तय करेगा, और तेजस्वी यादव का प्रदर्शन तेज प्रताप यादव का. राघोपुर से तेजस्वी यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव की जंग केवल केवल विधानसभा सीटों की नहीं, बल्कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत का भविष्य भी तय करेगा.
बिहार की कई अहम विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां सबकी निगाहें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट और चिराग पासवान के गढ़ हाजीपुर पर टिकी हैं. राघोपुर के वोटरों का कहना है, 'अगर हम किसी को जिताते हैं तो सीएम ही चुनते हैं.' यह सीट ऐतिहासिक रूप से लालू परिवार के लिए भाग्यशाली रही है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बिहार में मतदान के दौरान आरजेडी ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है. पार्टी का आरोप है कि जानबूझकर मतदान की गति धीमी की जा रही है और इसके लिए कई इलाकों में बिजली तक काटी जा रही है. आरजेडी ने कहा है, ‘वोटिंग सुस्त करने के लिए बिजली काटी जा रही है’. यह आरोप विशेष रूप से ग्रामीण और अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के लिए लगाए गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में आज दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो रही है, जिनमें राघोपुर से तेजस्वी यादव, मोकामा से अनंत सिंह और अलीनगर से पहली बार चुनाव लड़ रहीं गायिका मैथिली ठाकुर प्रमुख हैं. मोकामा की महिला मतदाता क्या बोलीं. सुनिए.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं. इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जहाँ एक तरफ लालू प्रसाद यादव का परिवार रोजगार के मुद्दे पर सरकार बनाने का दावा कर रहा है, वहीं एनडीए विकास के कामों पर वोट मांग रही है.