| Gender | F |
| Age | 46 |
| State | BIHAR |
| Constituency | NAWADA |
विभा कुमारी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 46 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Post Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 2.2Crore रुपये है, जबकि उन पर 68.1Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 2.2Crore |
| Movable Assets | 82.8Lac |
| Immovable Assets | 1.3Crore |
| Liabilities | 68.1Lac |
| Self Income | 7Lac |
| Total Income | 14.1Lac |
नवादा में चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है. आरोप है कि एक शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक परिवार पर इसलिए जानलेवा हमला किया क्योंकि उन्होंने महागठबंधन की जगह निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दिया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगध की ऐतिहासिक शान को फिर से लौटाने की बात कही. उन्होंने छोटे किसानों, विकास, सुशासन और छठ पूजा के सम्मान को केंद्र में रखकर आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. प्रधानमंत्री बोले, 'जंगलराज नहीं, विकसित बिहार चाहिए.'
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के भीतर सीटों पर चल रही खींचतान के बीच दो पर सहमति बन गई है. इस घमासान में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख दल हैं. RJD किसी भी सीट से पीछे नहीं हटते हुए है कुल 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसके दबाव में सहयोगी पार्टियों को झुकना पड़ा.
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को 'विनाश और नफरत' का चेहरा बताया, जबकि नीतीश कुमार के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा न होने की बात कही.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी के दो विधायकों ने पार्टी से किनारा कर लिया है और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. दोनों विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है.
बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इन्सेंटिव रिविजन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है. ड्राफ्ट लिस्ट के मुकाबले फाइनल लिस्ट में वोटरों की संख्या बढ़ी है. सूत्रों के अनुसार, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और फाइनल वोटर लिस्ट में तकरीबन 14 लाख वोटर्स जुड़े हैं. यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले ड्राफ्ट रोल में करीब 8% मतदाताओं के नाम काटे गए थे, जिसे लेकर विपक्ष ने 'वोटर अधिकार यात्रा' चलाई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "NDA गठबंधन के सामने यह (INDIA गठबंधन) लोग टिक नहीं पा रहे हैं. जनता ने वहां कांग्रेस को झेला है, RJD को झेला है...RJD के समय में वहां जंगलराज रहा, आज दलगत राजनीति से भी ऊपर उठकर देखा जाए तो बिहार में तीन चीजें मिल गई हैं.
चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. बोधगया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दो विधायक शामिल हुए. नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद थे. ये दोनों विधायक लंबे समय से आरजेडी से बागी बताए जा रहे थे. उनकी मौजूदगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वे अब आरजेडी का दामन छोड़ चुके हैं और एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
चुनावी साल में बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. गया में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक शामिल हुए. नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर प्रधानमंत्री के मंच पर देखे गए. ये दोनों विधायक लंबे समय से बागी तेवर अपनाए हुए थे और आरजेडी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. माना जा रहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनका टिकट कटना तय है.
नवादा के भगत सिंह चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच सांठगांठ चल रही है. दोनों मिलकर वोट चुरा रहे हैं. संविधान ने आपको वोट का अधिकार दिया है, जिसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त आपसे छीन रहे हैं.