मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को अपने असम दौरे के समय राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी के नाम का फुल फॉर्म बताते हुए उन्हें झूठा करार दिया.
असम में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'RAHUL मतलब R-रिजेक्टेड, A मतलब अब्सेंट माइंड, H मतलब होपलेस, U मतलब यूजलेस और L मतलब लायर'.
राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का न छोड़ा। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है-
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) March 25, 2021
R - Rejected
A - Absent Minded
H - Hopeless
U - Useless
L - Liar
राहुल जी कांग्रेस का भला नहीं कर सके, तो असम का भला क्या कर पायेंगे!
: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj#BJPOnceMoreInAssam pic.twitter.com/Hc84AN1LTn
मुख्यमंत्री शिवराज यहीं नहीं रुके. चुनावी सभा के बाद उन्होंने राहुल गांधी के आज दिन में आरएसएस पर किए गए एक ट्वीट को भी निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरा मानना है कि RSS व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है। अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा!'
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
इस ट्वीट के जवाब देते हुए शिवराज ने भी एक ट्वीट किया और लिखा कि 'जिनके लिए परिवार का मतलब सिर्फ एक ‘उपनाम’ में सिमट कर रह गया हो, वो क्या जाने परिवार क्या होता है'
जिनके लिए परिवार का मतलब सिर्फ़ एक ‘उपनाम’ में सिमट कर रह गया हो, वो क्या जाने परिवार क्या होता है! https://t.co/za7RfBqS06
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 25, 2021
इस बीच बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम को थम गया, और इन 77 विधानसभा क्षेत्रों में अब शनिवार को वोटिंग होगी. बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों के लिए 191 प्रत्याशी, जबकि असम की 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.