UP Board 12th Result 2025 Live UP Board 12th (Inter) Result 2025 Highlights: एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज ने आज यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. इंटर में 81.15% स्टूडेंट्स पास हुए हैं और प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% नंबर लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है.
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध है. छात्रों को बस अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
UP Board 10th Result 2025 Direct Link
UP Board 12th Result 2025 Direct Link
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स के नाम
1. महक जायसवाल- 97.20%
2. साक्षी, आदर्श यादव, शिवानी सिंह और अनुष्का सिंह.
3. मोहिनी- 96.40%
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,98,560
कुल पास: 21,08,774
ओवरऑल पास प्रतिशत: 81.15%
लड़कों की संख्या: 13,87,263
पास हुए: 10,62,616
लड़कों का पास प्रतिशत: 76.60%
लड़कियों की स्ंख्या: 12,11,297
पास हुईं: 10,46,158
लड़कियों का पास प्रतिशत: 86.37%
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77% अधिक रहा है.
इस साल लगभग 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 दी थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 27 लाख अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 25.56 लाख छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 27.40 लाख ने आवेदन किया था, लेकिन 25.77 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दफ्तर पर रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के छात्र कुछ ही देर में अपनी बोर्ड परीक्षा के मार्क्स देख पाएंगे. हाई स्कूल के परिणाम देखने का लिंक रिजल्ट की घोषणा होने के आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन पर परिणाम देख सकेगें.
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने में थोड़ा ही समय बचा है. बोर्ड की तरफ से कुछ ही मिनटों में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर की जाएगी.
इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में करीब 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षाओं के बाद, 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक राज्यभर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. इस दौरान नकल रोकने और मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए थे. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की तैनाती जैसे उपायों से परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का प्रयास किया गया.
यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर हर एक अपडेट जानने के लिए छात्र Aajtak.in और यूपी बोर्ड की वेबसाइट्स के साथ जुड़े रहें. रिजल्ट जारी होते ही छात्र UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट या Aajtak.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया जाएगा.