scorecardresearch
 

Dry days 2018: इस साल कब-कब होंगे ड्राई डे, यहां देखें लिस्ट

हर साल में कई दिन ऐसे होते हैं, जब शराब की बिक्री पर रोक होती है, जिन्हें ड्राई डे यानि नो एल्कोहल डे भी कहते हैं. आइए जानते हैं इस साल में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नए साल में आपने कई पार्टियों का भले ही प्लान बना लिया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं, आपकी ये पार्टी पूरी हो पाएगी या नहीं... जी हां, क्योंकि हर साल में कई दिन ऐसे होते हैं, जब शराब की बिक्री पर रोक होती है, जिन्हें ड्राई डे यानि नो एल्कोहल डे भी कहते हैं. आइए जानते हैं इस साल में किस-किस दिन ड्राई डे रहेगा...

ये रही पूरी लिस्ट-

2018 में हैं 16 लंबे वीकेंड, ले पाएंगे लंबी छुट्टियों का मजा

छुट्टी की तारीख छुट्टी का कारण
14 जनवरी मकर सक्रांति
26 जनवरी  गणतंत्र दिवस
30 जनवरी  शहीद दिवस (महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान)
13 फरवरी महाशिवरात्रि
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी जयंति (महाराष्ट्र)
2 मार्च होली
25 मार्च  राम नवमी
29 मार्च महावीर जयंती
30 मार्च गुड फ्राइडे
29 अप्रैल बौद्ध पूर्णिमा
1 मई महाराष्ट्र दिवस (महाराष्ट्र के कुछ शहरों में)
15 जून ईद-उल-फितर
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
22 अगस्त ईद-उल-जुहा
5 सितंबर गणेश विसर्जन (मुंबई)
21 सितंबर मुहर्रम
2 अक्टूबर गांधी जयंती
19 अक्टूबर दशहरा
24 अक्टूबर गुरु नानक जयंती
21 नवंबर पैंगबर मोहम्मद का जन्मदिन
बता दें कि इस लिस्ट के अनुसार तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. साथ ही कई शहरों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती है और उसके आधार पर भी नो अल्कोहल डे रहता है.

Advertisement
Advertisement