scorecardresearch
 

RBI Assistant Exam: असिस्टेंट भर्ती के लिए आज से परीक्षा, यहां देखें पैटर्न

RBI Assistant Exam 2020:  असिस्टेंट पद के लिए परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है. जानें परीक्षा का पूरा पैटर्न.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

RBI Assistant Exam 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)आज असिस्टेंट पद की भर्ती के लिए  परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा की तारीख 14 फरवरी और 15 फरवरी 2020 है. ये परीक्षा 926 असिस्टेंट की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. RBI असिस्टेंट परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल है. 

जो उम्मीदवार पीटी को क्लियर करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. ऑनलाइन मुख्य परीक्षा मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी. हालांकि,  परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.

जानें- कैसे होगी प्रारंभिक परीक्षा

ये परीक्षा 60 मिनट की होगी.  जिसमें 100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेंज (30 नंबर) न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 नंबर) और रीजनिंग एबिलिटी (35 नंबर) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. 

मुख्य परीक्षा

ये परीक्षा 135 मिनट की होगी, जिसमें 5 सेक्शन में से 200  मार्क्स के सवाल पूछे जाएंगे. नीचे दी गई भाषा में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

अहमदाबाद - गुजराती

बेंगलुरु - कन्नड़

भोपाल - हिंदी

भुवनेश्वर - उड़िया

चंडीगढ़ - पंजाबी / हिंदी

चेन्नई - तमिल

गुवाहाटी - असमिया / बंगाली / खासी / मणिपुरी / बोडो / मिजो

हैदराबाद - तेलुगु

जयपुर - हिंदी

जम्मू - उर्दू / हिंदी / कश्मीरी

कानपुर और लखनऊ - हिंदी

कोलकाता - बंगाली / नेपाली

मुम्बई - मराठी / कोंकणी

नागपुर - मराठी / हिंद

नई दिल्ली - हिंदी

पटना - हिंदी / मैथिली

तिरुवनंतपुरम - मलयालम

Advertisement
Advertisement