
Maharashtra Board HSC 12th Result 2025 Date Out: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) सोमवार, 5 मई 2025 को एसएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की है.
aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ पर दी गई जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 5 मई को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in और mahahsscboard.in के अलावा aajtak.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'महाराष्ट्र बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
महाराष्ट्र एसएससी 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद, एसएससी (10वीं) का रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी 10वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि बोर्ड मई के तीसरे सप्ताह में 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. पिछले साल एसएससी बोर्ड रिजल्ट 27 मई 2024 को जारी किया गया था. साल 2019 में 08 जून, 2020 में 29 जुलाई, 2021 में 16 जुलाई, 2022 में 17 जून और 2023 में 02 जून को महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जारी किया गया था. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.