scorecardresearch
 

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चेन्नई

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, चेन्नई होटल मैनेजमेंट से संबंधित लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म कोर्स कराता है. यह एक सरकारी इंस्टीट्यूट है.

Advertisement
X
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्‍यूट्रीशन, चेन्नई
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्‍यूट्रीशन, चेन्नई

कॉलेज का नाम: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, चेन्नई

कॉलेज का विवरण:इस कॉलेज की स्थापना 1963 में हुई थी. यह कॉलेज नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है.

संपर्क करें: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, फोर्थ क्रॉस स्ट्रीट, सीआईटी कैंपस, टीटीटीआई- तारामनी पीओ, चेन्नई, तमिलनाडु-600113
फोन: 044- 22542029
ईमेल: ihmchen@dataone.in, ihmtaramani@gmail.com
वेबसाइट: www.ihmchennai.org
इस कॉलेज में होटल मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:-

कोर्स का नाम: बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल
उम्र सीमा: 22 साल
सीट:265
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन के लिए NCHMCT (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी) द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ज्‍वॉइंट एंट्रेस इग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी है. यह इग्‍जाम अप्रैल में होता है.
योग्यता: 10+2 के साथ अंग्रेजी विषय अनिवार्य

कोर्स का नाम : एमएससी इन हास्पिटैलिटी एडमिनिस्ट्रेशन
डिग्री: एमएससी
अवधि: 2 साल
उम्र सीमा: 22
एडमिशन प्रक्रिया : इस कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है. हर साल मई के महीने में NCHMCT की देखरेख में एडमिशन प्रक्रिया संपन्‍न होती है.
योग्यता : NCHMCT या IGNOU से बीएससी इन एचएचए( हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एड्मिनिस्ट्रेशन) या किसी AICTE अप्रुव्ड इंस्टीट्यूट से बीएससी इन होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी.

कोर्स का नाम : क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 1-1/2 साल
उम्र सीमा: 25
सीट:90
योग्यता: 10वीं पास 12वीं पैटर्न में

कोर्स का नाम: क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स इन फूड एंड बेवरेज सर्विस
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 24 हफ्ते
उम्र सीमा: 25
सीट: 40
योग्यता: 10वीं पास 12वीं पैटर्न में

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एकोमोडेशन ऑपरेशन्स एंड मैनेजमेंट
डिग्री: पीजी डिप्लोमा
अवधि : 1-1/2साल
उम्र सीमा : 28 साल
सीट: 30
योग्यता : किसी भी फील्ड में ग्रैजुएट

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स एंड हॉस्पीटल फूड सर्विसेज
डिग्री: पीजी डिप्लोमा
अवधि: 1-1/2साल
उम्र सीमा: 25 साल
सीट: 20
योग्यता: ग्रैजुएट इन होमसाइंस या न्यूट्रीशन

कोर्स का नाम: सर्टिफिकेट कोर्स इन होटल एंड केटरिंग मैनेजमेंट
डिग्री: सर्टिफिकेट
अवधि: 6 महीने
सीट: 30
योग्यता: दो साल के होटल/केटरिंग में अनुभव के साथ 10वीं पास या ग्रैजुएशन या किसी मान्यता प्राप्त होटल इंस्टीट्यूट से क्राफ्ट सर्टिफिकेट कोर्स में पास

कोर्स का नाम : डिप्लोमा कोर्स इन फूड प्रोडक्शन
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1-1/2 साल
उम्र सीमा: 25
सीट: 80
योग्यता: 12वीं पास

कोर्स का नाम : डिप्लोमा कोर्स इन बेकरी एंड कंफेक्शनरी
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1-1/2 साल
उम्र सीमा: 25
सीट: 40
योग्यता: 12वीं पास

कोर्स का नाम : डिप्लोमा कोर्स इन फ्रंट ऑफिस
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1-1/2 साल
उम्र सीमा: 25
सीट: 40
योग्यता: 12वीं पास

कोर्स का नाम : डिप्लोमा कोर्स इन फूड एंड बेवरेज सर्विस
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 1-1/2 साल
उम्र सीमा: 25
सीट: 40
योग्यता: 12वीं पास

Advertisement
Advertisement