scorecardresearch
 

दिल्ली: ठंड के चलते सभी प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी तक रखे जाएं बंद, एडवाइजरी जारी

दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल सोमवार से खुलने वाले थे. दिल्ली सरकार के स्कूलों में पहले से ही 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है.

Advertisement
X
प्राइवेट स्कूल बंद रखने की एडवाइजरी
प्राइवेट स्कूल बंद रखने की एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें जाएं.

दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल कल से खुलने वाले थे. दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

रेमेडियल क्लासेज बंद करने का आदेश
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्कूलों में चल रही रेमेडियल क्लासेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सर्दी की छुट्टी के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वी से 12वी तक की रेमेडियल क्लासेज चल रही थीं.

लेकिन अब दिल्ली में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों प्रमुखों को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से रेमेडियल क्लासेज बंद की जाएं. हालांकि सेशन 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट असेसमेंट और इंटरनल असेसमेंट का काम शेड्यूल के अनुसार चलता रहेगा.

Advertisement

क्या होता है रेमेडियल क्लास
रेमेडियल क्लास उन बच्चों के लिए है जिनके गणित या साइंस विषय कमजोर हैं और पिछली कक्षाओं में इन विषयों में नंबर कम आए हैं. यह देखते हुए इन बच्चों के लिए अतिरिक्त समय में रेमेडियल क्लास आयोजित करवाई जाती हैं.

कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौजूदा समय में पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. दिल्ली की सर्दी भी सितम ढा रही है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश में भी कोहरा आने वाले दो से तीन दिन जमकर कहर ढाने वाला है. जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.

मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा, यानि विजिविलिटी जीरो मीटर हो सकती है.

रोज टूट रहे ठंड के रिकॉर्ड
दिल्ली में रोज ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ. पिछले तीन दिनों से राजधानी का न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है. यानी हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी दिल्ली में पड़ रही है. 

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड व राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. हालांकि, 10 जनवरी से कोई शीत लहर नहीं होगी. जिससे लोगों को राहत मिल सकती है. 

डॉ आरके जेनामणि ने बताया कि हम इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 10 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसलिए 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर की ये सभी स्थितियां समाप्त हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement