scorecardresearch
 

CBSE 12th Topper Marks: इतिहास में 100, विज्ञान में 100, अंग्रेजी में 99...CBSE 12वीं रिजल्ट में 99.80% लेकर आईं राजस्थान की खुशी, अब करेंगी UPSC की तैयारी

खुशी का कहना है कि इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिनका हमेशा से समर्थन और मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा. खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता संजु कंवर एक गृहिणी हैं. खुशी मूल रूप से ढोलास, लक्ष्मणगढ़, सीकर की निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में वह धोद रोड, सीकर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

Advertisement
X
CBSE 12th Topper Khushi From Sikar With Family
CBSE 12th Topper Khushi From Sikar With Family

CBSE 12th Topper 2025: सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2025 में सीकर की बेटी खुशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. खुशी ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल करके न केवल सीकर, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. उनकी इस शानदार सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले और राज्य में हर्ष का माहौल है. खुशी ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और पेंटिंग विषयों में पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए, जबकि अंग्रेजी में उन्होंने 99 अंक प्राप्त किए.

खुशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई सीकर की प्रिंस एकेडमी में की है. उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन के कारण विद्यालय में भी जश्न का माहौल है. खुशी का कहना है कि इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिनका हमेशा से समर्थन और मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा. खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता संजु कंवर एक गृहिणी हैं. खुशी मूल रूप से ढोलास, लक्ष्मणगढ़, सीकर की निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में वह धोद रोड, सीकर में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

IAS बनना चाहती हैं खुशी

खुशी ने कहा कि उनकी सफलता यह संदेश देती है कि अगर मेहनत और समर्पण हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो. खुशी का भविष्य को लेकर सपना भी उतना ही बड़ा है, वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर आमजन की सेवा करना चाहती है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है, जिनकी मदद और प्रेरणा से ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं.

Advertisement

प्रिंस स्कूल के डायरेक्टर पियूष सूंडा का बयान

प्रिंस स्कूल के डायरेक्टर पियूष सूंडा ने खुशी की उपलब्धि पर कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारी छात्रा खुशी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. खुशी की दिन-रात की मेहनत और समर्पण का यह परिणाम है कि उसने आज यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. विद्यालय में खुशी के टॉप करने पर सभी छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है, और हम सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.”

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement