केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर का आयोजन किया गया. आज से सीबीएसई 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत हो गई और छात्रों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि परीक्षा की शुरुआत आसान पेपर से हुई है. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी का पेपर काफी आसान था और छात्रों को इसे हल करने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा.
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्रों का कहना है कि पेपर काफी आसान था और एग्जाम में ज्यादा ट्रिकी सवाल नहीं थे. हालांकि कई छात्रों का यह मानना है कि पेपर आसान होने के साथ थोड़ा बड़ा था और उन्हें आखिरी वक्त इसके लिए लिखना पड़ा. हालांकि सवालों के जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं हूई. अगर सेक्शन के अनुसार बात करें तो राइटिंग सेक्शन कुछ छात्रों को थोड़ा मुश्किल लगा, लेकिन कई छात्रों ने उसे भी एवरेज ही बताया.
वहीं लिटरेचर सेक्शन के सवाल काफी आसान थे और अधिकतर परीक्षार्थियों को यह विश्वास है कि वो आसानी से इसमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर आसान था और अब आगे मार्किंग सिस्टम यह निर्भर करता है कि उन्हें कितने अंक हासिल हो सकते हैं. उनका कहना है कि अगर मार्किंग स्कीम पहले की तरह ही रही तो वो इसमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि इस बार परीक्षा में सवालों की संख्या कम कर दी गई थी और राइटिंग सेक्शन में भी बदलाव किया गया. गौरतलब है कि सीबीएसई की कक्षा बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल को समाप्त होंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हो चुकी हैं एवं 29 मार्च को समाप्त होंगी.