scorecardresearch
 

अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कोच्चि (AIMS)

अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड रिसर्च सेंटर प्रीवेंटिव मेडिसिन, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के अपने प्रोग्राम की क्वालिटी के लिए लोकप्रिय है. यह नैनोमेडिसिन के विकास के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है जिसका इस्तेमाल ड्रग रेजिस्टैंट कैंसर सेल के उपचार के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
X
Amrita Institute of Medical Science, Kochi
Amrita Institute of Medical Science, Kochi

संस्थान का नाम: अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड रिसर्च सेंटर-कोच्चि

संस्थान का विवरण: यह कॉलेज प्रीवेंटिव मेडिसिन, मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के अपने प्रोग्राम की क्वालिटी के लिए फेमस है. यह नैनोमेडिसिन के विकास के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है जिसका इस्तेमाल ड्रग रेजिस्टैंट कैंसर सेल के उपचार के लिए किया जा सकता है. इस कॉलेज में 1,450 बेड का उच्चस्तरीय हॉस्पिटल भी है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के टाॅप 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में इस कॉलेज को 18वां स्‍थान दिया गया है.

पता: अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ऐंड रिसर्च सेंटर, पीलियादु रोड, पोनेक्कारा, एडापल्ली, कोच्चि-682041

फ़ोन: 0484-2801234, 2851234

ईमेल: aimsinternational@aims.amrita.edu

वेबसाइट: www.aimshospital.org

Advertisement
Advertisement