scorecardresearch
 

TN 10th result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द, यहां करें चेक

TN 10th result 2021: तमिलनाडु डॉयरेक्टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशंस (TN DGE) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड या ई-मार्कशीट को डॉयरेक्टोरेट की ऑफिशियल वेबसाइट, dge.tn.gov.in पर चेक कर पाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

Tamil Nadu 10th Result 2021: तमिलनाडु सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (TN SSLC) परीक्षा का रिजल्ट आज घोष‍ित होने वाला है.  डॉयरेक्टरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशंस, तमिलनाडु (DGE TN) की ओर से जारी एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 के अनुसार रिजल्ट घोष‍ित होने की तारीख 23 अगस्त 2021 है. कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए रिजल्ट (Tamil Nadu 10th Result 2021) सुबह 11 बजे आना था. लेकिन अभी तकनीकी कारणों से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है जोकि बहुत जल्द जारी हो जाएगा.  

तमिलनाडु डॉयरेक्टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशंस (TN DGE) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड या ई-मार्कशीट को डॉयरेक्टोरेट की ऑफिशियल वेबसाइट, dge.tn.gov.in पर चेक कर पाएंगे. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड ने परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. तमिलनाडु बोर्ड की ओर से परीक्षा रद्द होने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर 10वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in या tnresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर SSLC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब छात्र अपना registration number, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर लॉग इन करें
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें. 

Advertisement

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

tnresults.nic.in
dge1.tn.nic.in
dge2.tn.nic.in

बता दें कि कोविड-19 के चलते राज्य में 9 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड छात्रों के लिए कक्षा 10 या TN SSLC ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा पहले मई की शुरुआत में आयोजित होने वाली थी. इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इसमें 8,16,473 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 4,35,973 लड़कियां और 3,80,500 लड़के शामिल हैं.

कुल 39,679 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया, जबकि साइंस स्ट्रीम के 30,600 छात्रों ने 600 में से 551 के बीच स्कोर किया था. कॉमर्स स्ट्रीम में 8,909 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया. तमिलनाडु बोर्ड के बाद वेटेज सिस्टम में लगभग 77 प्रतिशत छात्रों ने 600 में से 400 से अधिक अंक प्राप्त किए क्योंकि कोविड महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement