SSC Selection Post X Result 2022 for Graduation level: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने फेज-X/2022 सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन ग्रेजुएशन व ऊपर के स्तर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा के लिए लगभग तीन लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 11,828 उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज-X/2022 का कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) 01 अगस्त से 05 अगस्त 2022 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. ग्रेजुएट और अपर लेवल के लिए कुल कुल 2,86,104 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से कुल 11,828 उम्मीदवार स्क्रूटनी स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. चयनित उम्मीदवारों में एससी वर्ग के 1389, एसटी के 812, ओबीसी के 3393, ईडब्ल्यूएस के 908, जनरल के 4797, ईएसएम के 428, ओएच के 149, एचएच के 71, वीएच के 48 और 13 दिव्यांग उम्मीदवार शामिल हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
अनारक्षित श्रेणी के लिए कट-ऑफ अंक 35% (70 अंक) थे. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए यह 30% (60 अंक) है और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक 25% (50 अंक) है. एसएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के मुताबिक, परीक्षा के नोटिस के पैरा 14.3 के तहत बताए गए प्रावधानों के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड कर दिया गया है. इस तरह के नॉर्मलाइजेशन मार्क्स का इस्तेमाल उम्मीदवारों को अगले फेज की स्क्रूटनी के लिए योग्य बनाने के लिए कट-ऑफ मार्क्स तय करने के लिए किया गया है.
नोटिस में आगे लिखा है कि फाइनल आंसर-की के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई और आंसर-की को जहां भी जरूरी था उपयुक्त रूप से संशोधित किया गया और उसके बाद अंतिम रूप दिया गया. परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया है.
SSC Phase X Graduation level Result 2022 Direct Link