SSC JHT Final Result 2020 @ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर और सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार SSC JHT 2020 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
SSC JHT Final Result 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2020 के फाइनल रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट का pdf आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करें और अपने अपने पास प्रिंटआउट कर लें.
रिजल्ट के आधार पर ही विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में 182 रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है. योग्य उम्मीदवारों को पदों और विभागों का अलॉटमेंट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले 'पदों/विभागों' की योग्यता-सह-'वरीयता के क्रम' के आधार पर किया गया है.
आयोग ने पहले 14 जुलाई 2021 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2020 के पेपर- II का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 1070 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी रिजल्ट के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें