PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने (PSEB) कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आज (5 जुलाई) घोषित कर दिए. नतीजों का ऐलान आज दोपहर 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके किया गया. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि की जरूरत होगी.
पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होते ही बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर लिंक एक्टिव हो गया. स्टूडेंट्स को aajtak.in पर बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित हर लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस साल सवा तीन लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं.
बोर्ड ने 10वीं टर्म 2 की परीक्षाओं का आयोजन 29 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच में किया था. स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए कम-से-कम 33 फीसदी नंबरों की जरूरत होगी. पिछले साल ओवरऑल पास पर्सेंटेज 99.93 फीसदी रहा था. 3,21,161 स्टूडेंट्स में से पिछली बार 3,21,384 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली थी. वहीं, पंजाब बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट का ऐलान 28 जून को किया था. इसमें से 96.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Punjab Board 10th Result 2022 How to Check (ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022)
1 - सबसे पहले pseb.ac.in पर जाएं.
2 - अब रिजल्ट घोषित होते ही आपको एक्टिव लिंक दिखाई देगा, जहां पर पंजाब 10वीं रिजल्ट लिखा होगा. वहां क्लिक करें.
3 -अब आपको वहां रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत मांगी गई जानकारी को भरना होगा.
4 - आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
5- आप चाहें तो भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं.