scorecardresearch
 

Karnataka 2nd Year PUC Results 2024 Date: आज नहीं आएगा कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी सेकेंड ईयर रिजल्ट, ये है अपडेट

Karnataka 2nd Year PUC Results 2024 Latest Update: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कर्नाटक बोर्ड आज यानी 03 अप्रैल को द्वितीय परीक्षा का परिणाम (KSEAB 2nd PUC 2024) जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर अब बोर्ड की ओर से अपडेट सामने आया है.

Advertisement
X
Karnataka 2nd Year PUC Results 2024
Karnataka 2nd Year PUC Results 2024

Karnataka 2nd Year PUC Results 2024 Today or Not?: कर्नाटक पीयूसी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी होने के बाद, सेकेंड प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपने रिजल्ट (Karnataka 2nd Year PUC Results 2024) का इंतजार है. कर्नाटक स्कूल एग्जाम एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) जल्द ही पीयूसी सेकेंड क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र केएसईएबी की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. लेकिन क्या कर्नाटक सेकेंड पीयूसी रिजल्ट आज जारी होगा?

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कर्नाटक बोर्ड आज यानी 03 अप्रैल को द्वितीय परीक्षा का परिणाम (KSEAB 2nd PUC 2024) जारी कर सकता है. हालांकि अब एक स्थानीय अखबार ने बोर्ड अधिकारी के हवाले से कहा है कि कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम 2024 3 अप्रैल को घोषित होने के दावे फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड के नाम पर जारी एक फर्जी प्रेस बयान ने जनता के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है. फिलहाल आंसरशीट्स का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. 

KSEAB 2nd PUC 2024 Date and Time: कब आएगा रिजल्ट?
कर्नाटक बोर्ड सभी आंसरशीट्स का असेसमेंट करने के बाद सेकेंड पीयूसी का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड रिजल्ट से उचित समय पहले इसकी आधिकारिक सूचना जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी भ्रामक जानकारी को लेकर सावधान रहें. रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in  पर विजिट करें.

Advertisement

How To Check Karnataka PUC 2 Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'PUC 2 exam result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में से अपनी स्ट्रीम चुनें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि कर्नाटक पीयूसी द्वितीय परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक 1,124 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 7 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. मूल्यांकन कार्य 25 मार्च से शुरू हुआ था. पहली पीयूसी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. KSEAB ने 12 फरवरी से 27 फरवरी, 2024 तक इसका आयोजन किया और स्कोर 30 मार्च को घोषित किए गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement