ICSE Board Class 10th Semester 2 Results 2022 @cisce.org: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) अब कुछ ही समय में ICSE कक्षा 10वीं के सेमेस्टर 2 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ICSE 10वीं टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है. एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट कर अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.
ICSE Class 10th Semester 2 परीक्षाएं 25 अप्रैल से 20 मई, 2022 तक आयोजित की गई थीं. इस वर्ष परीक्षा 2 सेमेस्टर में और ऑफलाइन आयोजित की गई हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तर्ज पर CISCE समेत कई स्टेट बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाएं 2 सेमेस्टर में आयोजित की हैं.
CISCE ने अभी तक ICSE 10वीं के रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई, 2022 तक जारी होने की उम्मीद है. आईसीएसई कक्षा 10वीं सेमेस्टर 2 के रिजल्ट सभी छात्रों के लिए स्कूलों को भी भेजे जाएंगे. स्कूल प्रमुख इन रिजल्ट को सभी के लिए डाउनलोड कर सकेंगे और स्टूडेंट्स को बांट सकेंगे.
यदि कोई स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकेगा, तो उसे मार्कशीट अपने स्कूल से प्राप्त हो जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सलाह है कि वे अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें. रिजल्ट के संबंध में कोई घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है.