scorecardresearch
 

HP Board 12th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, aajtak.in पर ऐसे करें चेक

HP Board 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार 12वीं कि परीक्षा दो चरणों में आयोजित की थी. HPBOSE टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़ने के बाद फाइनल बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
HPBOSE HP Board 12th Result 2022
HPBOSE HP Board 12th Result 2022

HPBOSE HP Board 12th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. बोर्ड ने 12वीं की टर्म 2 के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं. 

हालांकि, अधिकारिक वेबसाइट अभी रिस्पांस नहीं कर रहा है, लेकिन कुछ ही देर में लिंक एक्टिव हो जाएगा. बता दें कि इस बार बोर्ड रिजल्ट aajtak.in पर भी चेक किए जा रहे हैं. सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहां अपना रोल नंबर दर्ज करना पड़ेगा. इसके बाद आपकी मार्कशीट सामने आ जाएगी. इस आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

HP Board 12th Result 2022 के रिजल्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार 12वीं कि परीक्षा दो चरणों आयोजित की थी. HPBOSE टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़ने के बाद फाइनल बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है. छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए फाइनल  परिणाम में 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

Advertisement

Himachal Pradesh Board Results 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1-  आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2-   'Student's Corner'  पर क्लिक करें और ‘Result’ लिंक पर जाएं.
स्टेप 3-  'HPBOSE Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
स्टेप 5-  स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा.
स्टेप 6-   अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.

बता दें कि  HPBOSE के 12वीं की परीक्षा में 87 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड कुछ दिनों पहले ही रिजल्ट की घोषणा करने वाला था. लेकिन किसी वजह ये रिजल्ट की घोषणा नहीं की जा सकी. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो अगले हफ्ते हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं के रिजल्ट की भी घोषणा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement